लखनऊ, सितम्बर 15 -- लखनऊ। प्रमुख संवाददाता नेहरू एनक्लेव, गोमती नगर स्थित संघ भवन में 15 सितंबर को भारत रत्न इंजीनियर डॉ. मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की जयंती पर अभियंता दिवस समारोह का आयोजन किया गया। विकास प्राधिकरण डिप्लोमा इंजीनियर्स (सेनि) संघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में डॉ. विश्वेश्वरैया के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्ज्वलन और श्रद्धांजलि अर्पित की गई। समारोह में प्राधिकरण एवं केंद्रीय सेवा से सेवानिवृत्त अभियंता, अधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। संघ के वरिष्ठ सदस्यों व अन्य वक्ताओं ने डॉ. विश्वेश्वरैया के जीवन, कार्य और उनकी उपलब्धियों पर विचार प्रस्तुत किए। प्रांतीय अध्यक्ष इं. अशोक कुमार सिन्हा, प्रातः वरिष्ठ उपाध्यक्ष इं. एस.एन. सिंह और प्रातः महासचिव इं. एस.आर. सिंह ने उनके योगदान को विस्तार से बताते हुए कहा कि डॉ. विश्वेश्वर...