शामली, दिसम्बर 25 -- नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी जितेन्द्र राणा के आदेश पर गुरुवार को भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी के अवसर पर विभिन्न जनहितकारी एवं स्वच्छता संबंधी कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वार्ड 03 में स्वच्छता जागरूकता हेतु विशेष बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें नागरिकों को स्वच्छता के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही स्वच्छ वार्ड प्रतियोगिता का आयोजन कर स्वच्छता के प्रति बेहतर कार्य करने वाले वार्डवासियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत नगर पंचायत द्वारा विभिन्न वार्डों की गलियों एवं नालियों में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। इसके अतिरिक्त नगर के मुख्य बाजारों, पार्कों तथा सार्वजनिक स्थलों पर भी विशेष सफाई अभियान संचालित किया गया। नग...