कोडरमा, अगस्त 17 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की पुण्यतिथि पर शनिवार को झुमरी तिलैया स्थित सांसद कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता झुमरी तिलैया मण्डल अध्यक्ष सुधीर सेठ जबकि संचालन महामंत्री संजय शर्मा ने किया। अतिथियों ने कहा कि अटल जी का संपूर्ण जीवन राष्ट्रहित और देश की सेवा के लिए समर्पित रहा। उन्होंने अपने अद्भुत वक्तृत्व कौशल, दूरदर्शिता और दृढ़ संकल्प के बल पर भारत को विश्व पटल पर नई पहचान दिलाई। पोखरण परमाणु परीक्षण, राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, शिक्षा और ग्रामीण विकास की योजनाएँ उनके दूरदर्शी नेतृत्व के उदाहरण हैं। इस अवसर पर जिला महामंत्री शिवेंद्र नारायण, एससी मोर्चा के जिला महामंत्री महादे...