रामपुर, अगस्त 17 -- मिलक। शनिवार को नगर स्थित सरदार देवेंद्र सिंह के आवास पर भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई जी की पुण्यतिथि के भाजपाइयों ने उन्हें याद कर नमन किया।इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उनके छाया चित्र पर पुष्प अर्पित किए।बैठक में पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेश चंद्र गंगवार ने कहा कि अटल बिहारी बाजपेई का जन्म 25 दिसंबर 1924 को हुआ था।वह भारत के तीन बार प्रधानमंत्री रहे।वह एक ओजस्वी कवि एवम प्रखर वक्ता के साथ भारतीय जनसंघ के संस्थापक सदस्य एवम उसके अध्यक्ष रहे उनके कार्यकाल में ही भूमिगत परमाणु परीक्षण विस्फोट करके भारत को परमाणु शक्ति सम्पन्न देश घोषित कर दिया। इस कदम से उन्होंने भारत को निर्विवाद रूप से विश्व मानचित्र पर एक सुदृढ वैश्विक शक्ति के रूप में स्थापित कर दिया।पूर्व नगर अध्यक्ष मनोज पांडे ने कहा कि उनका पूरा जीवन सा...