अंबेडकर नगर, नवम्बर 27 -- दुलहूपुर, संवाददाता। सामाजिक संस्था सहचर सेवा संस्थान के बैनर तले पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष पर आगामी 25 दिसंबर को एक भव्य सांस्कृतिक आयोजन एक शाम अटल के नाम कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। संस्थान के पदाधिकारियों ने जलालपुर के रामलीला मैदान में बैठक कर कार्यक्रम की तैयारियों की रणनीति तय की। संस्थान के संरक्षक एवं भाजपा के अयोध्या जिला प्रभारी डॉ मिथिलेश त्रिपाठी ने बताया कि यह कार्यक्रम रामलीला मैदान जलालपुर में आयोजित होगा। उन्होंने कहा कि अटल जी की काव्य-परंपरा और राष्ट्रभावना को समर्पित इस काव्य-संध्या में देश के कई प्रसिद्ध कवि अपनी प्रस्तुति देंगे। कवि सम्मेलन में प्रसिद्ध ओजकवि डॉ हरिओम पवार, सर्वेश अस्थाना, अमन अक्षर, विकास बोखल, अभय निर्भीक और शशि श्रेया शा...