आगरा, अगस्त 13 -- देशभक्ति और सांस्कृतिक जागरण के संदेश के साथ, भारत रक्षा मंच का बहुप्रतीक्षित राष्ट्रीय अधिवेशन 5, 6 और 7 सितंबर को आगरा के गुरुद्वारा प्रांगण में होगा। तीन दिवसीय इस आयोजन का विधिवत शुभारंभ छह सितंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे, जबकि पांच सितंबर को कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगी। सोमवार को गुरुद्वारा गुरु का ताल रोड स्थित कैंप कार्यालय पर भारत रक्षा मंच द्वारा आयोजित होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन 2025 का पोस्टर विमोचन समारोह आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि सत्यवती गुप्ता, नीलम गुप्ता और डॉ. हरेंद्र गुप्ता ने पोस्टर का अनावरण किया। राष्ट्रीय ब्रज प्रांत संगठन मंत्री एवं कार्यक्रम संयोजक श्रीनिवास गुप्ता ने बताया कि 5, 6 और 7 सितंबर को गुरुद्वारा प्रांगण में अधिवेशन आयोजित होगा, जिसमें देशभर से ...