नई दिल्ली, नवम्बर 25 -- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को कहा कि भारत रक्षा नवाचार के स्वर्णिम युग में प्रवेश कर रहा है। साथ ही कहा कि तेजी से बदलती दुनिया और भू-राजनीति के बीच भारत को प्रतिक्रियावादी दृष्टिकोण से आगे बढ़कर खुद को भविष्य के लिए तैयार करने के लिए सक्रिय दृष्टिकोण अपनाना होगा। राजनाथ ने नवाचार और स्वदेशीकरण पर नौसेना के प्रमुख कार्यक्रम 'स्वावलंबन 2025' में कहा कि रक्षा क्षेत्र में हमें बड़े पैमाने पर अधिक साहस के साथ और तेज गति से आगे बढ़ना होगा। उन्होंने निजी क्षेत्र से आग्रह किया कि वे केवल मुनाफा कमाने तक सीमित न रहें, बल्कि राष्ट्रहित को भी ध्यान में रखें। कहा कि जितने अधिक नवप्रवर्तक आगे बढ़ेंगे, भारत उतना ही अधिक सुरक्षित, सक्षम और आत्मनिर्भर बनेगा। अपने संबोधन से पहले, राजनाथ ने प्रदर्शनी हॉल का भी दौरा किया और...