नई दिल्ली, अक्टूबर 1 -- भारत और यूरोपीय मुक्त व्यापार संघ (EFTA) के बीच हुआ मुक्त व्यापार समझौता (TEPA) बुधवार से प्रभावी हो गया है। इसके तहत अगले 15 वर्षों में भारत में 100 अरब डॉलर का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) करने का वादा किया गया है। यह समझौता 10 मार्च 2024 को नई दिल्ली में हस्ताक्षरित हुआ था। EFTA में स्विट्जरलैंड, नॉर्वे, आइसलैंड और लिकटेंस्टीन शामिल हैं। 14 चैप्टर वाला यह समझौता टैरिफ कटौती, सेवा क्षेत्र में उदारीकरण, बौद्धिक संपदा अधिकार और सतत विकास जैसे पहलुओं को कवर करता है। EFTA ने 92.2% टैरिफ लाइनों को खोल दिया है, जो भारत के 99.6% निर्यात को कवर करती हैं। भारत ने 82.7% टैरिफ लाइनों को उदार बनाया है, जो EFTA के 95.3% निर्यात को कवर करती हैं। संवेदनशील क्षेत्रों जैसे फार्मा, मेडिकल डिवाइस, डेयरी, सोया, कोयला और व्यापक कृषि ...