नई दिल्ली, जनवरी 28 -- मंगलवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत-ईयू मुक्त व्यापार समझौता वार्ता के पूरे होने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि यह समझौता वैश्विक भलाई के लिए साझा समृद्धि का एक खाका है। यह समझौता ऐसे समय में स्थिरता देगा, जब दुनिया व्यवस्था उथल-पुथल के दौर से गुजर रही है। प्रधानमंत्री ने यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष एंटोनियो कोस्टा और यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन के साथ एक संयुक्त प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि भारत ने अपने इतिहास का सबसे बड़ा मुक्त व्यापार समझौता संपन्न किया है। भारत-ईयू विश्व व्यवस्था को स्थिरता प्रदान करेंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत-ईयू एफटीए समुद्री क्षेत्र और साइबर सुरक्षा में सहयोग बढ़ाने में मदद करेगा।96.6 प्रतिशत यूरोपीय सामानों पर लगने वाला टैरिफ होगा कम इस न...