नई दिल्ली, जुलाई 22 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंगलवार को भारत और यूनाइटेड किंगडम (यूके) के बीच मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए)को मंजूरी दे दी है। अब 24 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर की मौजूदगी में लंदन में समझौते पर हस्ताक्षर होंगे। इसे आधिकारिक रूप से व्यापक आर्थिक और व्यापार समझौता कहा जा रहा है, जिसके तहत दोनों पक्षों ने वर्ष 2030 तक व्यापार को 120 अरब डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को यूके और मालदीव की चार दिवसीय यात्रा पर रवाना होंगे। इस दौरान उनके साथ वाणिज्य और उद्योग मंत्री पियूष गोयल भी मौजूद रहेंगे । एफटीए को लेकर दोनों देशों ने छह मई को समझौते से जुड़ी बातचीत पूरी होने की घोषणा की थी। इस समझौते के तहत भारतीय निर्यातकों को खासा लाभ ...