नई दिल्ली, जुलाई 24 -- भारत और ब्रिटेन के बीच होने वाले व्यापक आर्थिक व्यापार समझौते (CETA) ने लक्जरी कार इंडस्ट्रीज को झटका दिया है। कैबिनेट से सोमवार को मंजूरी मिली इस डील के चलते, भारत में महंगी कारों की बिक्री पर संकट के बादल छा गए हैं। यूके में बनी लैंड रोवर, जैगुआर (दोनों टाटा मोटर्स के स्वामित्व में), रोल्स रॉयस, बेंटले, एस्टन मार्टिन जैसी प्रीमियम कारों पर आयात शुल्क घटने की उम्मीद में अमीर ग्राहकों ने बुकिंग रोक दी है।ड्यूटी घटने की अफवाह, बुकिंग पर ब्रेक मई में भारत-यूके FTA की घोषणा हुई थी, जिसमें पूरी तरह बनी कारों (CBU) पर मौजूदा 75-125% आयात शुल्क घटाकर 10% करने का प्रस्ताव है। इस खबर ने लक्जरी कार खरीदारों को सतर्क कर दिया। कई अति-धनाढ्य ग्राहकों ने कम शुल्क का फायदा उठाने के लिए न केवल बुकिंग टाल दी, बल्कि कुछ ने ऑर्डर रद्...