नई दिल्ली, जनवरी 13 -- सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले Twitter) मंगलवार शाम एक बड़े आउटेज का सामना करता नजर आया। अमेरिका समेत कई देशों में यूजर्स ने शिकायत की कि वे ना तो पोस्ट देख पा रहे हैं और ना ही नए अपडेट शेयर कर पा रहे हैं। प्लेटफॉर्म के कई फीचर्स ने अचानक काम करना बंद कर दिया, जिससे यूजर्स को काफी परेशानी हुई। आउटेज को ट्रैक करने वाली वेबसाइट Downdetector के मुताबिक, यूजर्स ने कंटेंट लोड ना होने, टाइमलाइन ब्लैंक दिखने और पोस्ट करने में फेल होने जैसी दिक्कतें रिपोर्ट कीं। हालांकि, इस तकनीकी खामी की वजह फिलहाल साफ नहीं हो पाई है और कंपनी की ओर से भी अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। यह भी पढ़ें- कभी हर फोन और कंप्यूटर में थे, अब हमेशा के लिए बंद हो गए ये टेक सेवाएं और ऐप्सभारत में हजारों यूजर्स हुए परेशान ग्लोबल आउटेज का असर ...