नई दिल्ली, नवम्बर 6 -- Google Pixel Watch 4 Sale live in india: गूगल की नई स्मार्टवॉच, Pixel Watch 4, अब भारत में खरीदने के लिए उपलब्ध हो गई है। कंपनी ने इसे अगस्त में हुए इवेंट में नई पिक्सेल 10 सीरीज और पिक्सेल बड्स 2a के साथ लॉन्च किया गया था। पिक्सेल वॉच 4 दो डायल साइज - 41mm और 45mm - में उपलब्ध है और यह क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन W5 जेन 2 चिपसेट से लैस है। इसमें नए डिजाइन वाला 'एक्टुआ 360' डिस्प्ले और बेहतर चार्जिंग सिस्टम भी है। कितनी है अलग-अलग मॉडल की कीमत और कहां से खरीदें, चलिए बताते हैं...कीमत और कहां से खरीदें पिक्सेल वॉच 4 के 41 एमएम डायल वाले मॉडल की कीमत 39,900 रुपये है। यह आइरिस, लेमनग्रास, पोर्सिलेन, ओब्सीडियन जैसे कलर्स में उपलब्ध है। पिक्सेल वॉच 4 के 45 एमएम डायल वाले मॉडल की कीमत 43,900 रुपये है और यह मूनस्टोन, पोर्सिलेन...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.