नई दिल्ली, फरवरी 23 -- भारत में कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) वाहनों की बिक्री तेजी से बढ़ रही है और आने वाले महीनों में इसमें और उछाल देखने को मिलेगा। क्रिसिल (CRISIL) की एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2024-25 (FY25) के अंत तक देश में CNG गाड़ियों की बिक्री 11 लाख तक पहुंचने की उम्मीद है। यह बढ़ती हुई मांग भारत सरकार की क्लीन फ्यूल नीति और देशभर में CNG स्टेशनों के विस्तार का परिणाम है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति ई-विटारा के फीचर और रेंज जान छूट जाएंगे सबके पसीने, लॉन्च से पहले खुलासा!3 गुना हुई CNG गाड़ियों की संख्या FY2016 में भारत में केवल 26 लाख CNG गाड़ियां थीं, लेकिन FY25 के अंत तक यह संख्या 75 लाख तक पहुंचने का अनुमान है। यानी, पिछले कुछ सालों में CNG वाहनों की संख्या में तीन गुना वृद्धि...