नई दिल्ली, सितम्बर 16 -- सिट्रोन इंडिया ने अपनी अगस्त 2025 सेल्स का ब्रेकअप जारी कर दिया है। कंपनी को कुल बिक्री 403 यूनिट पर ही सिमट गई। उसे पिछले दो महीने के आधार पर भी गिरावट का सामना करना पड़ा। कहने को कंपनी के पोर्टफोलियो 5 मॉडल शामिल हैं। इसमें सस्ती हैचबैक से लेकर प्रीमियम SUV और इलेक्ट्रिक कार तक हैं। कंपनी के लिए हर बार की तरह C3 सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। इसके पास कंपनी की कुल सेल का 80% से ज्यादा मार्केट शेयर रहा। चलिए सिट्रोन की पिछले 3 महीने की सेल्स रिपोर्ट देखते हैं। सिट्रोन की पिछले 3 महीने की सेल्स ब्रेकअप की बात करें तो C3 की अगस्त में 322 यूनिट बिकीं। जुलाई में इसकी 179 यूनिट बिकी थीं। जबकि जून में ये आंकड़ा 248 यूनिट का था। बेसाल्ट कूप की अगस्त में 7 यूनिट बिकीं। जुलाई में इसकी 178 यूनिट बिकी थीं। जबकि जून में ये ...