नई दिल्ली, फरवरी 11 -- अगर आप रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) के फैन हैं और कुछ एक्सक्लूसिव और कलेक्टर्स एडिशन की तलाश में हैं, तो आपके लिए शॉटगन 650 आयकन एडिशन (Shotgun 650 Icon Edition) एक शानदार मौका है। रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने आयकन मोटरस्पोर्ट्स (Icon Motorsports) के साथ मिलकर इस लिमिटेड-एडिशन मोटरसाइकिल को पेश किया है, जिसकी दुनिया भर में सिर्फ 100 यूनिट्स बनाई जाएंगी। भारत में इसकी केवल 25 यूनिट्स ही उपलब्ध होंगी, जिससे यह बाइक और भी खास और एक्सक्लूसिव बन जाती है। आइए जरा विस्तार से इसकी खासियत जानते हैं। यह भी पढ़ें- रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल को बीते महीने मिले 80000 से ज्यादा खरीददारक्या खास है शॉटगन 650 आयकन एडिशन?1- सिर्फ 100 यूनिट- भारत में केवल 25 यह लिमिटेड बाइक सिर्फ 100 यूनिट में तैयार की जाएगी। भारत में इसे खरीदने के लि...