गोरखपुर, अक्टूबर 2 -- गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता। एम्स में विश्व हृदय दिवस के मौके पर सामुदायिक एवं परिवार चिकित्सा विभाग की तरफ से हाइपरटेंशन नियंत्रण और सभी के लिए स्वस्थ भोजन विषय पर विशेष वेबिनार का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम हेल्दी फूड फॉर ऑल (एम्स ऋषिकेश एवं ग्लोबल हेल्थ एडवोकेसी इन्क्यूबेटर- जीएचएआई) के सहयोग से हुआ। एम्स की कार्यकारी निदेशक सेवानिवृत्त मेजर जनरल डॉ. विभा दत्ता ने कहा कि हाइपरटेंशन हृदय रोग का सबसे रोके जाने योग्य कारण है। जन-जागरूकता, नीति सहयोग और सामुदायिक हस्तक्षेपों के जरिए हम समाज को हृदय-स्वस्थ बना सकते हैं। डीन रिसर्च डॉ. आनंद मोहन दीक्षित ने कहा कि हाइपरटेंशन की रोकथाम के लिए सामुदायिक प्रयास अत्यंत आवश्यक हैं। वैज्ञानिक साक्ष्यों पर आधारित पहल से देशभर में बड़ा बदलाव लाया जा सकता है। विशेषज्ञों ने बताय...