नई दिल्ली, दिसम्बर 9 -- गूगल ने भारत में 2025 में सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वालों की सूची जारी की है। टॉप ट्रेंडिंग सर्च में स्पोर्ट्स का बोलबाला रहा। सबसे ऊपर इंडियन प्रीमियर लीग, तीसरे पर एशिया कप, चौथे पर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी, 5वें पर प्रो कबड्डी लीग और सातवें पर वूमेंस वर्ल्ड कप रहा। टॉप ट्रेंडिग सर्च में दूसरे नंबर पर गूगल जेमिनाई, छठे पर महा कुंभ मेला, आठवें पर ग्रोक, नौवें पर सैयारा और दसवें पर धर्मेंद्र रहे। सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले व्यक्तियों में क्रिकेट सनसनी वैभव सूर्यवंशी टॉप पर रहे। 2025 में भारत में ओवरऑल टॉप ट्रेंडिंग सर्च में स्पोर्ट्स खासकर क्रिकेट का दबदबा रहा। टॉप 10 में 5 तो स्पोर्ट्स से जुड़े सर्च हैं। 2 एआई और 2 फिल्म जगत से। इनमें बॉलिवुड के ही-मैन धर्मेंद्र का नाम भी शामिल है जिनका कुछ दिनों पहले निधन हुआ थ...