जमशेदपुर, सितम्बर 28 -- आदि कर्म योगी अभियान के तहत चयनित बोड़ाम प्रखंड की पहाड़पुर पंचायत के पोडगोड़ा गांव में शनिवार को आयोजित ग्रामसभा में भारत सरकार के जनजातीय मंत्रालय की ओर से सुचिस्मिता सेन गुप्ता शामिल हुए। मौके पर जिला कल्याण पदाधिकारी शंकराचार्य सामद, बीडीओ किकू महतो, सीओ रंजीत रंजन, प्रखंड प्रमुख ललिता सिंह, मुखिया अजब सिंह आदि शामिल थे। ग्रामसभा के दौरान सेन गुप्ता ने आंगनबाड़ी सेविका, एएनएम, एसएचजी ग्रुप की महिला आदि को संबोधित करते हुए कहा कि भारत के 30 राज्यों के 550 जिलों के ज्यादातर आदिवासी बहुल गांव में 20 लाख आदि कर्म योगी के सहयोग से 3 हजार प्रखंडों को मॉडल के साथ आत्मनिर्भर गांव का निर्माण किया जाएगा। आदि कर्मयोगी अभियान के तहत बोड़ाम में 23 गांव का चयन किया गया है, जिसमें 17 सितंबर से 3 अक्तूबर तक ग्राम सभा आयोजित कर...