नई दिल्ली, मई 8 -- Samsung ने आखिरकार अपने मोस्ट-एवेटेड Galaxy S25 Edge स्मार्टफोन की ग्लोबल लॉन्च डेट की आधिकारिक घोषणा कर दी है। कंपनी इस प्रीमियम और अल्ट्रा-स्लिम फ्लैगशिप स्मार्टफोन को 13 मई 2025 को लॉन्च करेगी। दक्षिण कोरियाई टेक जायंट ने इसे सबसे पहले जनवरी में Galaxy Unpacked इवेंट में टीज किया था और बाद में Mobile World Congress (MWC) में इसकी झलक दिखाई थी। अब Samsung इस फोन को "Beyond Slim" नाम के एक खास लॉन्च इवेंट में पेश करेगी, जो 13 मई को भारतीय समयानुसार सुबह 7:30 बजे से Samsung.com और YouTube पर लाइव-स्ट्रीम किया जाएगा। Samsung ने इस स्मार्टफोन को "सिर्फ एक पतला फोन नहीं, बल्कि इससे कहीं अधिक" बताया है। यह भी पढ़ें- भारत में 13 मई को लॉन्च होगा Motorola का सबसे ताकतवर फ्लिप फोन Ready to go beyond slim? Join us on May 13, 20...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.