नई दिल्ली, जुलाई 24 -- होंडा ने फाइनली CB125 हॉर्नेट से पर्दा उठाकर उसकी भारत में एंट्री का रास्ता साफ कर दिया है। ये 125cc मोटरसाइकिल सेगमेंट में एक नई कॉम्पटीटर के तौर पर चुनौती पेश करेगी। कंपनी इस मोटरसाइकिल की बुकिंग 1 अगस्त, 2025 से शाइन 100 DX के साथ शुरू होने वाली है। नई हॉर्नेट में 123.94cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन लगा है जिसमें फ्यूल इंजेक्शन और OBD2B मानकों के साथ E20 फ्यूल सपोर्ट है। हॉर्नेट का वजन 124 किलोग्राम है। इसमें डायमंड-टाइप फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है जो वजन को कंट्रोल रखता है। उम्मीद है कि यह बेहतरीन हैंडलिंग प्रदान करेगी। जिसमें डिजाइन और मैकेनिकल डिटेल्स की बात करें तो CB125 हॉर्नेट का पावरट्रेन 7,500 rpm पर 11 हॉर्सपावर और 6,000 rpm पर 11.2 Nm का टॉर्क देता है, जिसे 5-स्पीड ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। होंडा के अनुस...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.