नई दिल्ली, मार्च 30 -- JSW MG मोटर इंडिया (JSW MG Motor India) ने अपनी इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार MG Cyberster की प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। इच्छुक ग्राहक इसे MG सेलेक्ट वेबसाइट या MG डीलरशिप से बुक कर सकते हैं। इस साल के ऑटो एक्स्पो 2025 (Auto Expo 2025) में पेश की गई यह कार एमजी सेलेक्ट (MG Select) प्रीमियम रिटेल नेटवर्क के जरिए बेची जाएगी और इसके साथ ही MG M9 इलेक्ट्रिक MPV भी बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- 2 दिन बाद भारत में हमेशा के लिए बंद हो जाएगी ये मारुति कार! जानिए डिटेल्सस्टाइलिश और दमदार डिजाइन MG Cyberster को 4 आकर्षक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इसमें कॉस्मिक सिल्वर (Cosmic Silver), इंका यल्लो (Inca Yellow), इंग्लिश व्हाइट (English White) और डायनमिक रेड (Dynamic Red) जैसे क...