सहारनपुर, जून 5 -- भायला पीजी कॉलेज में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला बुधवार को संपंन हो गई। इस दौरान कार्यशाला में छात्रों को योगासन और प्राणायाम की विभिन्न क्रियाओं का अभ्यास कराया गया। निदेशक डॉ. बीएस यादव ने बताया कि प्रतिदिन योग करने से शरीर निरोगी रहता है। योग का प्रचलन भारत में ही नहीं विदेशों भी बढ़ रहा है। प्राचार्य डॉ. प्रवीण अग्रवाल और कार्यक्रम अधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने छात्रों को योग के लाभ बताते हुए उन्हें जागरूक किया। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा योग कार्यक्रम आयोजित करने का एक मात्र उद्देश्य यही है कि आम आदमी योग को अपने दैनिक जीवन में अपनाएं, जिससे वह निरोगी और स्वस्थ बना रहे। कहा कि प्रदूषण की समस्या के कारण हर व्यक्ति किसी न किसी बीमारी से ग्रस्त है। इसलिए बीमारियों को भगाने का एक मात्र उपाय योगास...