सिमडेगा, नवम्बर 15 -- बानो, प्रतिनिधि। मदर टेरेसा कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग में शनिवार को वर्ल्ड डायबिटीज डे मनाया गया। मौके पर छात्राओं ने स्कीट के माध्यम से डायबिटीज के बारे में उससे नुकसान एवं बचाव की जानकारी दी। मौके पर निदेशक डॉ. प्रहलाद मिश्रा ने कहा की 14 नवंबर को कनाडा के वैज्ञानिक बैंटिंग के जन्म दिवस के अवसर पर डायबिटीज दिवस मनाया जाता हैं क्योंकि डायबिटीज की दवा इंसुलिन का आविष्कार उन्होंने ही किया था। डॉ प्रह्रलाद मिश्रा ने कहा कि भारत में हर चौथा व्यक्ति डायबिटीज से पीड़ित है जो गलत खान-पान और गलत जीवन शैली तनाव के कारण ज्यादा हो रहा है। उन्होंने कहा कि योग अच्छे खान-पान पर्याप्त नींद और कम तनाव लेकर इस बीमारी से मुक्ति पाया जा सकता है। प्राचार्या एरेन बेक ने भी डायबिटीज दिवस पर नर्सिंग छात्राओं को विस्तार से बताया। कार्यक्रम में निश...