नई दिल्ली, मई 13 -- Defence Stocks In India: शेयर बाजार में आज डिफेंस कंपनी के शेयरों में बंपर तेजी देखी जा रही है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही भारतीय डिफेंस शेयरों में तेजी है। अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा भारत-पाकिस्तान सैन्य कार्रवाई में विराम के बाद सोमवार को राष्ट्र के नाम संबोधन में "मेड इन इंडिया" डिफेंस इक्विपमेंट्स की अपील करने के बाद मंगलवार, 13 मई को डिफेंस शेयरों में लगभग 7% तक की बढ़त दर्ज की गई। मंगलवार को भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) के शेयरों में 4.39% की तेजी आई और यह Rs.337 प्रति शेयर के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था। भारत डायनेमिक्स लिमिटेड के शेयरों में 6.56% की तेजी आई और यह Rs.1,673 प्रति शेयर पर पहुंच गया। इस बीच, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स और सोलर इंडस्ट्रीज के शेयरों में 3.9% और 2.24% की तेजी आई और यह क्रम...