नई दिल्ली, जनवरी 28 -- Samsung ने हाल ही में Galaxy S25 सीरीज के नए AI फीचर फोन को लॉन्च किया है। कंपनी ने Samsung Galaxy S25 के फ्लैगशिप फोन को अब तक 256GB और 512GB स्टोरेज में पेश किया हैं। लेकिन अब sammyfans.com की खबर है कि कंपनी सैमसंग गैलेक्सी S25 का 128GB वैरिएंट भी भारत में उपलब्ध हो सकता है। Samsung Galaxy S25 की सेल जहां 4 फरवरी से शुरू हो रही है वहीं रिटेल सोर्स के अनुसार यह 128जीबी वेरिएंट थोड़ा देर से उपलब्ध हो सकता है। वहीं 91मोबाइल्स की रिपोर्ट है कि कंपनी गैलेक्सी एस25 के 128जीबी स्टोरेज जो इसका बेस वेरिएंट होगा का प्राइस 74,999 रुपये होगा। लीक हुई इमेज से पता चलता है कि S25 का 128GB वेरिएंट ऑफलाइन उपलब्ध होगा। प्री-ऑर्डर चल रहे हैं लेकिन नए 128GB मेमोरी वेरिएंट को चुनने का कोई विकल्प नहीं है। फिलहाल रिटेलर्स के पास नोटिस ...