नई दिल्ली, सितम्बर 1 -- भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में ऐपल ब्रैंड का क्रेज यूजर्स के सिर चढ़कर बोलता है। ऐपल इस महीने अपने नए iPhone 17 लाइनअप से पर्दा उठाने वाला है और इससे पहले ही पिछली iPhone 16 सीरीज पर खास डिस्काउंट मिल रहा है। ग्राहकों को भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला iPhone मॉडल अब तक की सबसे बड़ी छूट पर खरीदने का मौका दिया गया है लेकिन यह छूट केवल स्टॉक खत्म होने तक रहेगी। मार्केट रिसर्च फर्म IDC की रिपोर्ट बताती है कि साल 2025 की पहली छमाही से मिला डाटा दिखाता है कि भारत में सबसे ज्यादा iPhone 16 पसंद किया जा रहा है। यह देश में बिके कुल स्मार्टफोन्स का 4 प्रतिशत रहा और इसके अलावा iPhone 16 सीरीज को भी जमकर खरीदा जा रहा है। साफ है कि यूजर्स को iPhone 16 के साथ मिल रही वैल्यू और इसके नए फीचर्स खूब पसंद आए हैं। यह भी पढ़ें- Rs.15 ह...