अररिया, मई 17 -- श्रमिकों के भविष्य पर अररिया कॉलेज में हुई संगोष्ठी अररिया, संवाददाता शुक्रवार को अररिया कॉलेज में श्रमिकों के सुनहरे भविष्य की संभावनाओं पर आयोजित संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए कॉलेज के प्राचार्य प्रो अशोक पाठक ने कहा कि देश में श्रमिकों के उज्ज्वल भविष्य की पूरी संभावना है। शर्त ये है कि सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित हो। उचित मजदूरी मिले और कोई भेदभाव न हो। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि श्रमिक शब्द अपने आप में एक व्यापक अर्थ रखता है। दी गई जानकारी के मुताबिक कार्यक्रम का संचालन करते हुए गणित शास्त्र विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ राजेश मोहन ने कहा कि श्रमिकों की स्थिति अच्छी होने की संभावना है क्योंकि इसके लिए सरकार कौशल विकास, लचीले कार्य और प्रौद्योगिकी के उचित उपयोग पर ध्यान केंद्रित कर रही है। वहीं इस मौके पर फारसी विभाग ...