नई दिल्ली, अक्टूबर 9 -- भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (BNCAP) के आने से उन कारों की सेफ्टी में इजाफा हुआ है, जो भारतीय सड़कों पर दम भरती हैं। दरअसल, BNCAP में कई कंपनियां अपनी कारों का क्रैश टेस्ट कर रही हैं। इसमें कई मॉडल को 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग भी मिली है। ऐसे में अब भारत NCAP में आने वाली कारों की मजबूती को और भी पु्ख्ता करने के लिए इस क्रैश टेस्ट में कुछ बदलाव होने वाले हैं। दरअसल, ऑटोकार इंडिया ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि BNCAP के आधिकारिक सूत्रों ने बताया है कि BNCAP 2.0 के अगले वर्जन में एक्स्ट्रा क्रैश टेस्ट और ज्यादा एडवांस्ड डमी शामिल होंगे। अक्टूबर 2023 से लागू मौजूदा प्रोटोकॉल के तहत, आगे (आंशिक), साइड और साइड पोल इम्पैक्ट के लिए परीक्षण किए जाते हैं। चाइल्ड रेस्ट्रेंट सिस्टम इंस्टॉलेशन और सेफ्टी असिस्ट टेक्नोलॉजी का भी म...