नई दिल्ली, सितम्बर 5 -- एलन मस्क की टेस्ला ने फाइनली भारतीय बाजार में अपनी डिलीवरी शुरू कर दी है। कंपनी ने भारतीय बाजार के अपने पहले शोरूम जिसे मुंबई में खोला गया है, वहां से पहली मॉडल Y की डिलीवरी की है। देश में पहली टेस्ला कार की डिलीवरी लेने वाले महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाइक है। जिन्होंने मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में स्थित 'टेस्ला एक्सपीरियंस सेंटर' में अपनी व्हाइट कलर की मॉडल Y की डिलीवरी ली। टेस्ला मॉडल Y की भारत में शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 59.89 लाख रुपए है। कंपनी ने अपना पहला शोरूम 15 जुलाई को ओपन किया था। प्रताप सरनाइक ने इस मौके पर कहा कि मुझे भारत में पहली टेस्ला मिलने पर बहुत खुशी है। यह मेरे लिए गर्व की बात है। मुझे यह कार किसी छूट पर नहीं मिली, मैंने पूरी कीमत चुकाकर इसे खरीदा है। मैं इस टेस्ला का इस्त...