नई दिल्ली, मई 9 -- किआ इंडिया (Kia India) ने अपनी पॉपुलर एमपीवी कैरेंस को अपडेट करते हुए क्लैविस को अनवील कर दिया है। कीमतों का ऐलान अगले कुछ हफ्तों में किया जाएगा। किआ क्लैविस में विज़ुअल और मैकेनिकल अपडेट दिए गए हैं। वहीं, एमपीवी की बुकिंग आधी रात से शुरू हो गई है। एमपीवी को अब ऑनलाइन या ऑफिशियल डीलरशिप के जरिए बुक किया जा सकता है। आइए जानते हैं किआ क्लैविस के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।कुछ ऐसी है डिजाइन एक्सटीरियर की बात करें तो एमपीवी के अगले हिस्से में नए डिजाइन वाला क्लोज्ड-ऑफ ग्रिल सेक्शन है जिसके दोनों ओर क्यूब-स्टाइल वाले एलईडी हेडलैंप और इंटीग्रेटेड डीआरएल के साथ-साथ नया बंपर और एयर इनलेट है। वहीं, पीछे की तरफ एलईडी कनेक्टेड टेल लैंप एक साफ सिग्नेचर देते हैं। बता दें कि एमपीवी में 17-इंच क्रिस्टल-कट डुअल-टो...