नई दिल्ली, मार्च 25 -- फॉक्सवैगन इंडिया (Volkswagen India) ने अपनी नई टिगुआन R-लाइन (Tiguan R-Line) के लिए प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। यह प्रीमियम SUV न केवल स्पोर्टी डिजाइन बल्कि पावरफुल परफॉर्मेंस के साथ भी आती है। भारतीय बाजार में फॉक्सवैगन (Volkswagen) के इस नए लॉन्च का ऑटोमोबाइल प्रेमियों को बेसब्री से इंतजार था। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- मार्केट में एंट्री की तैयारी कर रही मारुति की ये 3 अफॉर्डेबल कारटिगुआन R-लाइन दमदार परफॉर्मेंस और फीचर्स नई टिगुआन R-लाइन (Tiguan R-Line) में 2.0 लीटर TSI पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 204ps की पावर और 320nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस SUV में 4 मोशन ऑल-व्हील ड्राइव टेक्नोलॉजी दी गई है, जो इसे किसी भी तरह के रास्तों पर शानदार पकड़ और स्टेबिलिटी प्रदान करती है।साइज और डिजा...