नई दिल्ली, जून 25 -- अगर आप स्कूटर की सादगी चाहते हैं, लेकिन दिल में एडवेंचर बाइक का जोश है, तो होंडा (Honda) की ये नई पेशकश आपके लिए ही है। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (Honda Motorcycle and Scooter India HMSI) ने अपनी नई होंडा X-ADV 750 (Honda X-ADV 750) एडवेंचर स्कूटर की डिलीवरी भारत में शुरू कर दी है। इसकी पहली यूनिट गुरुग्राम, हरियाणा में एक ग्राहक को डिलीवर की गई है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- सस्ती हुई होंडा की ई-एक्टिवा, अब सिर्फ Rs.678 में मिलेगा बैटरी रेंटल प्लानहोंडा X-ADV 750 में क्या खास? यह कोई आम स्कूटर नहीं है। जी हां, यह एक मिडलवेट एडवेंचर मैक्सी स्कूटर है, जो स्कूटर की सुविधा और मोटरसाइकिल की ताकत दोनों का मेल है। भारत में इसे CBU (Completely Built Unit) के रूप में मंगाया गया है और इसकी...