नई दिल्ली, फरवरी 16 -- अमेरिका ने कई देशों के लिए वित्तीय सहायता में कटौती की घोषणा की है। उन देशों में भारत और बांगलादेश का भी नाम है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व में नई सरकार ने बजट में कटौती करने का निर्णय लिया है। एलन मस्क के "Department of Government Efficiency (DOGE)" ने रविवार को यह जानकारी दी कि अमेरिका ने भारत में मतदाता भागीदारी बढ़ाने के लिए निर्धारित 2.1 करोड़ डॉलर के कार्यक्रम और बांगलादेश के राजनीतिक परिदृश्य को मजबूत करने के लिए 2.9 करोड़ डॉलर की पहल को समाप्त करने का निर्णय लिया है। यह निर्णय अंतर्राष्ट्रीय सहायता में व्यापक कटौती के तहत लिया गया है। एलन मस्क ने कई बार कहा है कि बिना बजट कटौती के अमेरिका दिवालिया हो जाएगा। भारत के लिए निर्धारित 2.1 करोड़ डॉलर का कार्यक्रम विशेष रूप से चुनावों में मतदाता भागीदारी बढ...