नई दिल्ली, जुलाई 27 -- भारत की इलेक्ट्रिक व्हीकल इंडस्ट्री में एक नया नाम विनफास्ट ऑटो इंडिया (VinFast Auto India) तेजी से सुर्खियां बटोर रहा है। वियतनाम की इस ग्लोबल ईवी कंपनी ने गुजरात के सूरत शहर में अपना पहला शोरूम खोलकर भारत में अपने रिटेल सफर की धमाकेदार शुरुआत कर दी है। यह कदम सिर्फ एक शोरूम की ओपनिंग नहीं, बल्कि भारत में ब्रांड की दीर्घकालिक प्रतिबद्धता और मजबूत EV इकोसिस्टम का प्रतीक है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति की ये 5 कारें देती हैं 30 km से ज्यादा का माइलेज, कीमत Rs.5.74 लाख से शुरूपहला शोरूम: सूरत के पिपलोड में हाई-टेक एक्सपीरियंस विनफास्ट (VinFast) का यह पहला शोरूम पिपलोड, सूरत में लॉन्च हुआ है। 3,000 स्क्वेयर फीट में फैले इस प्रीमियम आउटलेट में ग्राहकों को इमर्सिव प्रोडक्ट एक्सपीरियंस, ...