गाज़ियाबाद, सितम्बर 14 -- ट्रांस हिंडन। टीला मोड़ स्थित ऑक्सी होम्ज सोसाइटी में रविवार को कुत्तों के काटने की बढ़ती समस्या पर चर्चा की गई। बैठक में शामिल पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने कहा कि भारत में विदेशी संस्था आवारा कुत्तों को संरक्षण दे रहीं हैं। सोसाइटी में आवारा कुत्तों की समस्या काफी ज्यादा है। इसको लेकर रविवार को एक कार्यक्रम हुआ। इसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे थे। विजय गोयल ने कहा कि देश में करीब 12 करोड़ आवारा कुत्ते हैं। विदेश में आवारा कुत्ते कम दिखते हैं, जबकि भारत में इनकी संख्या कहीं अधिक है। उन्होंने विदेशी संस्था का नाम लेते हुए कहा कि कुत्तों के संरक्षण की पैरवी यही करते हैं। इसी कारण इनकी संख्या बढ़ रही है। उन्होंने आशंका जताई कि विदेशी कंपनियां एंटी रेबीज इंजेक्शन के कारोबार क...