नई दिल्ली, जुलाई 9 -- दुनिया भर में वर्क-लाइफ बैलेंस को लेकर छिड़ी बहस के बीच हाल ही में इसे लेकर रिपोर्ट सामने आई है। इस रिपोर्ट में अलग-अलग देशों में काम और निजी जिंदगी के बीच संतुलन की स्थिति मापी गई है। ग्लोबल वर्क लाइफ बैलेंस इंडेक्स 2025 के मुताबिक लोगों के लिए काम और निजी जीवन के बीच एक अच्छा संतुलन बनाने में मदद करने वाले देशों में न्यूजीलैंड को पहला स्थान मिला है। वहीं भारत और अमेरिका जैसे देश इस सूची में काफी नीचे हैं। ग्लोबल वर्क लाइफ बैलेंस इंडेक्स रिमोट नाम की संस्था जारी करती है। इस सूची में न्यूजीलैंड लगातार तीसरे साल पहले स्थान पर है। वहीं आयरलैंड और बेल्जियम ने दूसरे स्थान पर जगह बनाई है। इन देशों में कर्मचारियों को साल में 32 दिनों का वार्षिक अवकाश, बीमार होने पर 100 प्रतिशत तक वेतन कवरेज और 26 सप्ताह का मातृत्व अवकाश मि...