पीलीभीत, सितम्बर 16 -- पीलीभीत। भारत में वन्य जीव संरक्षण हेतु सामुदायिक स्वयंसेवी संवर्गों का सुदृढ़ीकरण विषय पर कार्यशाला शुरू हो गई। इस दौरान वन राज्य मंत्री अरुण कुमार कार्यशाला में पहुंचे। जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह समेत अन्य अधिकारियों ने वन राज्य मंत्री का स्वागत किया। जंगल को बढ़ावा देने और वन्य जीवों के संरक्षण देने का सीधा संदेश दिया। कई राज्यों से टाइगर रिजर्व के प्रतिनिधि पीलीभीत पहुंचे और अपने अनुभवों को करेंगे साझा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...