नई दिल्ली, फरवरी 17 -- बीवाईडी ने भारत में सीलियन 7 इलेक्ट्रिक SUV को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे ऑटो एक्सपो 2025 में डेब्यू किया था। जबकि इसकी बुकिंग भी उसी दिन से शुरू हो गई थी। सीलियन 7 की डिलीवरी 7 मार्च से शुरू होगी। कंपनी ने बीवाईडी सीलियन 7 (BYD Sealion 7) को 48.9 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया था। जबकि ईवी के टॉप-स्पेक वैरिएंट की कीमत 54.9 लाख रुपये तक जाती है।धांसू फीचर्स से लैस है ईवी ईवी के केबिन में 15.6-इंच का रोटेटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा, इसमें वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, कनेक्टेड कार टेक, मेमोरी फंक्शन के साथ इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, फ्लोटिंग डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सनशेड के साथ पैनोरमिक ग्लास रूफ, 50W वायरलेस फोन चार्जर, हेड-अप-डिस्प्ले, पावर्ड टेलगेट और व्हीकल-ट...