नई दिल्ली, नवम्बर 13 -- लक्जरी कार निर्माता कंपनी पोर्शे ने अपनी सबसे पावरफुल और एडवांस्ड कारों में से एक नई 2026 Porsche 911 Turbo S को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी एक्स-शोरूम कीमत 3.80 करोड़ रुपये रखी है। यह कार न सिर्फ 911 सीरीज का टॉप-एंड मॉडल है बल्कि पोर्शे की अब तक की सबसे तेज और हाई-टेक रोड कार भी कही जा रही है। इस नए वर्जन में कंपनी ने टेक्नोलॉजी, परफॉर्मेंस और लक्जरी का शानदार कांबिनेशन दिया है।अब मिलेगा हाइब्रिड पावरट्रेन इस बार Porsche ने 911 Turbo S को पेट्रोल इंजन से आगे बढ़ाते हुए हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ पेश किया है। इसमें नया 3.6-लीटर फ्लैट-सिक्स ट्विन-टर्बो इंजन और इलेक्ट्रिक मोटर का कॉम्बिनेशन दिया गया है जो मिलकर करीब 711bhp की पावर और 800Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इतनी पावर के साथ यह कार 0 से 100 किमी/घंट...