नई दिल्ली, अप्रैल 21 -- कावासाकी ने अपनी धांसू बाइक निंजा 500 के अपडेटेड वर्जन को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह मौजूदा मोटरसाइकिल से 5,000 रुपये महंगी है। हालांकि, नई बाइक में कोई विज़ुअल बदलाव नहीं किया गया है। कंपनी नें 2025 कावासाकी निंजा 500 को भारत में 5.29 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है। आइए जानते हैं बाइक के फीचर्स, डिजाइन और पावरट्रेन के बारे में विस्तार से। यह भी पढ़ें- कावासाकी की नई निंजा 650 भारत में लॉन्च, पुराने मॉडल से इतनी बदल गईकुछ ऐसी है डिजाइन बता दें कि नई बाइक का डिजाइन शार्प और आक्रामक है जिसमें ट्विन एलईडी हेडलाइट्स, फेयरिंग पर क्रीज और अपस्वेप्ट टेल सेक्शन है। भारतीय मार्केट में यह बाइक केवल मेटैलिक कार्बन ग्रे कलर ऑप्शन में ही उपलब्ध है। फीचर्स की बात करें तो बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एलसी...