नई दिल्ली, जनवरी 31 -- अपने लैपटॉप के लिए पॉपुलर ब्रांड एसर, भारत में अब स्मार्टफोन्स लॉन्च करने की तैयारी में है। बता दें कि कंपनी के पहले 'Acerone' ब्रांडेड स्मार्टफोन्स अब Acerpure की वेबसाइट पर लिस्ट हो चुके हैं। Acer Group की सहायक कंपनी Acerpure इस नए वेंचर में ब्रांड की पार्टनर होगी। अपकमिंग स्मार्टफोन्स में Acerone Liquid S162E4 और Acerone Liquid S272E4 शामिल हैं। चलिए डिटेल में जानते हैं इन स्मार्टफोन्स में क्या होगा खास और कैसा होगा इनका डिजाइन...Acerone Liquid S162E4 के स्पेसिफिकेशन गिज्मोचाइना ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि एसेरोन लिक्विड S162E4 में 6.5 इंच का एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले है, जिस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन है, जो इसे टिकाऊ बनाता है। रियर कैमरा सेटअप में 16-मेगापिक्सेल का प्राइमरी सेंसर और 0.08-मेगाप...