नई दिल्ली, जुलाई 27 -- अगर आप इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार के दीवाने हैं और कुछ फ्यूचरिस्टिक और एक्सक्लूसिव खरीदना चाहते हैं, तो MG की ये नई पेशकश आपके लिए है। जी हां, क्योंकि MG मोटर इंडिया (MG Motor India) ने अपनी नई फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार सायबस्टर ईवी (Cyberster EV) को भारत में लॉन्च कर दिया है, जिसकी कीमत 75 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति ने एक झटके में इन 6 कारों को कर दिया सस्ता, Rs.2 लाख तक मिल रहा फायदाक्या है खास? MG सायबस्टर (MG Cyberster) एक दो-डोर इलेक्ट्रिक कन्वर्टिबल स्पोर्ट्स कार है, जो ना सिर्फ स्टाइल के मामले में हटके है, बल्कि परफॉर्मेंस के मामले में भी टेस्ला जैसी प्रीमियम इलेक्ट्रिक कारों को टक्कर देती है।कब से डिलीवरी? MG सायबस्टर (MG Cyberster) ...