नई दिल्ली, मई 19 -- अगर आप ऐसी बाइक की तलाश में हैं, जो स्टाइलिश हो, दमदार हो और सड़कों पर सबका ध्यान खींच ले, तो होंडा (Honda) की नई Rebel 500 आपके लिए परफेक्ट चॉइस हो सकती है। होंडा ने आखिरकार भारत में अपनी बहुप्रतीक्षित क्रूजर बाइक Rebel 500 को लॉन्च कर दिया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 5.12 लाख है। यह बाइक शुरुआत में सिर्फ गुरुग्राम, मुंबई और बेंगलुरु के BigWing Topline डीलरशिप्स के जरिए मिलेगी। इसकी डिलीवरी जून 2025 से शुरू की जाएगी। यह भी पढ़ें- क्रेटा, विटारा को टक्कर देने मारुति ला रही ये धांसू SUV, जानिए इसकी खासियतदमदार इंजन और शानदार परफॉर्मेंस रेबल 500 (Rebel 500) में एक 471cc का लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है, जो 34 kW की पावर (करीब 45.6 PS) और 43.3 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन एक 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा ह...