नई दिल्ली, दिसम्बर 7 -- हार्ले-डेविडसन ने भारत में अपनी दूसरी सबसे छोटी मोटरसाइकिल X440T को लॉन्च किया है। यह बाइक पहले से मौजूद X440 प्लेटफॉर्म पर ही तैयार की गई है। हालांकि, इसमें डिजाइन के कई बदलाव देखने को मिलते हैं। कंपनी ने इसके साथ अपनी अपडेटेड क्रूजर लाइन-अप भी पेश की है जिससे साफ है कि ब्रांड इस सेगमेंट को भारत में और आक्रामक तरीके से टारगेट कर रहा है। हार्ले-डेविडसन X440T का लुक X440 से अलग और ज्यादा स्ट्रीट-फोकस्ड है। भारतीय मार्केट में इस बाइक की कीमत 2.79 लाख रुपये रखी गई है।कुछ ऐसी है डिजाइन डिजाइन की बात करें तो X440T में कई ऐसे एलीमेंट दिए गए हैं जो इसे Harley XR1200 की याद दिलाते हैं। बाइक का रियर सेक्शन काफी यूनिक है जहां बड़ा फेंडर ज्यादा हिस्सा कवर करता है और इसे एक मस्कुलर लुक देता है। सीट को फिर से डिजाइन किया गया है...