नई दिल्ली, नवम्बर 3 -- अगर आप उन बाइकर्स में से हैं, जो भीड़ में अलग दिखना चाहते हैं, तो डुकाटी (Ducati) की न्यू स्क्रैम्बलर 10th एनिवर्सरी रिजोमा एडिशन (Scrambler 10th Anniversary Rizoma Edition) आपके लिए ही बनी है। इसकी कीमत 17.10 लाख (एक्स-शोरूम) रुपये है। ये बाइक दुनिया भर में सिर्फ 500 यूनिट्स तक सीमित है और इसकी डिलीवरी भारत में आज से शुरू हो चुकी है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति से बस एक कदम पीछे रह गई ये कंपनी, हुंडई और महिंद्रा को आसपास भी नहीं टिकीस्क्रैम्बलर लाइन के 10 साल पूरे डुकाटी (Ducati) ने अपनी आइकॉनिक स्क्रैम्बलर (Scrambler) सीरीज के 10 साल पूरे होने पर यह लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया है। यह मॉडल इटली की प्रीमियम कस्टम ब्रांड रिजोमा (Rizoma) के साथ कोलैबरेशन में बना है, जिससे इसमें फैक्ट्री...