नई दिल्ली, अक्टूबर 6 -- देसी कार निर्माता महिंद्रा ने अपनी पॉपुलर एसयूवी बोलेरो नियो का 2025 फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च कर दिया है। यह एसयूवी अब और भी अट्रैक्टिव और फीचर-लोडेड अवतार में आई है। इस फेसलिफ्ट एसयूवी में ग्राहकों को कॉस्मेटिक बदलावों के साथ कई नए फीचर्स और एक से बढ़कर एक कलर ऑप्शन्स दिए गए हैं। भारतीय मार्केट में कंपनी ने इसकी एक्स-शोरूम कीमत करीब 8.49 लाख रखी है। आइए जानते हैं लॉन्च हुई नई एसयूवी के फीचर्स, पावरट्रेन और वैरिएंट वाइज कीमत के बारे में विस्तार से।धांसू हैं एसयूवी का एक्सटीरियर एक्सटीरियर की बात करें तो बोलेरो नियो अब और ज्यादा मॉडर्न लगती है। इसमें नया बॉडी-कलर्ड ग्रिल, व्हील आर्च क्लैडिंग, इलेक्ट्रिक एडजस्टमेंट वाले ड्यूल-टोन ORVMs और DRLs इंटीग्रेटेड हेडलैंप्स दिए गए हैं। इसके अलावा 15 और 16-इंच अलॉय व्हील्स के विकल...