नई दिल्ली, फरवरी 25 -- डुकाटी ने अपनी मोस्ट-अवेटेड बाइक डेजर्टएक्स डिस्कवरी को भारत में लॉन्च कर दिया है। बाइक डेजर्टएक्स का टूरिंग-रेडी वेरिएंट है। डेजर्टएक्स डिस्कवरी में हीटेड ग्रिप्स, टूरिंग विंडस्क्रीन, सेंटर स्टैंड और एल्युमीनियम पैनियर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा, मोटरसाइकिल में सेफ्टी के लिए बुल बार और रेडिएटर गार्ड भी दिया गया है। कंपनी ने बाइक को 21.78 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है। यह भी पढ़ें- शुरू हुई नई केटीएम 390 एडवेंचर की डिलीवरी, जानिए कीमत से फीचर्स की पूरी डिटेल्सकुछ ऐसा है बाइक का पावरट्रेन बाइक में पावरट्रेन के तौर पर 937cc, L-ट्विन इंजन दिया गया है जो 108bhp की अधिकतम पावर और 92Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। बाइक के इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इसमें राइड मोड, पावर मोड,...