नई दिल्ली, नवम्बर 27 -- भारतीय बाइक प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। जी हां, क्योंकि डुकाटी (Ducati) ने भारत में अपनी धमाकेदार 2025 Streetfighter V2 लॉन्च कर दी है। नई स्ट्रीटफाइटर दो वैरिएंट में आती है। इसकी स्टैंडर्ड Standard V2 की कीमत 17,50,200 रुपये और Streetfighter V2 S की कीमत 19,48,900 रुपये से शुरू होती है। ये दोनों कीमतें एक्स-शोरूम की हैं। Panigale V2 प्लेटफॉर्म पर बनी यह बाइक सुपर स्पोर्ट पावर + स्ट्रीट बाइक कम्फर्ट का एक हाई-परफॉर्मेंस कॉम्बिनेशन लेकर आती है। सबसे बड़ी बात ये है कि ये डुकाटी (Ducati) की अब तक की सबसे हल्की स्ट्रीटफाइटर बनी है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति की इस हैचबैक पर आधे लाख से ज्यादा की छूट, 30 km का है माइलेज890cc का V2 इंजन स्ट्रीटफाइटर V2 (Streetfighter V2) में 890cc...