नई दिल्ली, अक्टूबर 6 -- टीवीएस ने अपनी पॉपुलर बाइक राइडर (Raider) का अब तक का सबसे एडवांस वैरिएंट लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि इस बाइक में कई ऐसे फीचर्स दिए गए हैं जो पहली बार इस सेगमेंट में देखने को मिलेंगे। नए वैरिएंट को खासतौर पर युवाओं को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है और इसे और भी स्पोर्टी अंदाज में पेश किया गया है। कंपनी ने नई राइडर (TFT DD) की एक्स-शोरूम कीमत 95,600 रुपये और (SXC DD) की 93,800 रुपये रखी है।दमदार है पावरट्रेन राइडर में पावरट्रेन के तौर पर 3-वॉल्व, 125cc का एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है जो 11.75 Nm का क्लास-लीडिंग टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी ने राइडर में पावरट्रेन को और एडवांस बनाने के लिए इसमें iGO Assist और Boost Mode जैसी स्मार्ट टेक्नोलॉजी भी दी है जो जरूरत पड़ने पर तुरंत एक्स्ट्रा पावर देने का काम कर...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.